- जो नश्वर हे वह शरीर हे , जो चीज मिटती हे वह चैतन्य नहीं हे !
- जो मिटता नहीं हे वह चैतन्य हे !
- आत्मा का रूप नहीं बदलता !
- अनुभव करने वाला शरीर नही हे आत्मा है !
- जड़ मिटने वाली चीज हे !
- आत्मा एक ही जगह रहती हे और वहीं से सब कुछ अनुभव करती हे !
- आत्मा का कोई आकार नही हे ,बाल के आगे का भाग लम्बाई चोडाई में बराबर उसके १०० हिस्से कर लो फिर एक हिस्से के १०० हिस्से कर लो इतनी छोटी है आत्मा !
Saturday, October 24, 2009
आत्मा और शरीर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment